Welcome to PTMJ

प्रणाम! पीटीएमजे वेलफेयर सोसायटी में आपका स्वागत है। श्री योगी मृत्युंजयानंद जी ने 20 जुलाई 2022 में परम तत्व मृत्युंजयानंद जी ( PTMJ ) सेवा समिति का गठन किया। भगवान शिव के मृत्युंजय नाम से प्रेरित होकर समिति का नाम परम तत्व मृत्युंजयानंद जी ( PTMJ ) रखा गया।
हमारा उद्देश्य है कि हम सबको साथ मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जिसमें एक दूसरे के प्रति सम्मान, सद्भाव व एकता की भावना हो। समाज में गरीब, असहाय व पीड़ित लोगों को उनको शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ विद्यालयों की स्थापना एवं संचालन करना, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से संबंधित परामर्श एवं नि:शुल्क शिविर आयोजित करवाना। समाज को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर उनको व्रक्षारोपण के लिए प्रेरित करना, समाज में नशा मुक्ति हेतु कार्य करने के साथ साथ उनको सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों से जोड़ना। संपूर्ण समाज के आर्थिक विकास हेतु धर्मशाला, छात्रावास, वृद्ध आश्रम, महिला आश्रम, अनाथ आश्रम, बाल आश्रम बनाना। लोगों को योग के प्रति जागरूक करने हेतु योग शिविर आयोजित करना व योग केंद्र बनवाना। गौ माता की सेवा करने हेतु गौ शालाओं की स्थापना करना। विश्व की सबसे पुरातन संस्कृति "सनातन संस्कृति" को और गहराई से जानने के लिए जगह जगह संस्कृति व धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करना। जिससे बच्चा बच्चा अपनी सनातन संस्कृति तथा आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित व उसका अनुभव कर सकेगा। हमें हमारे देश की प्रगति में सहायक बन उसे समृद्ध व विकसित देश बनाना है। गरीब व पीड़ित लोगों की सहायता करने की सद्भावना से पीटीएमजे का गठन किया है, आपसे आग्रह है कि असहायों की सहायता करने तथा उनको आगे बढ़ाने हेतु आप इस सम्माननीय कार्य में अपना सहयोग देकर सौभाग्य प्राप्त करें। More Info

योगी मृत्युंजयानंद जी
- Founder Of PTMJ
- National Vice President Of Suryayoddha


योगी मृत्युंजयानंद जी का जन्म १५ अगस्त १९७० को उत्तर प्रदेश में हुआ था। गुरु जी की परम आदरणीय माँ उनको बाल्यकाल से ही श्रीमद्भागवत की कथाएँ सुनाया करती थीं। उन्हीं कथाओं से प्रेरित होकर पाँच - छः वर्ष की आयु में ही वे एकांत स्थानों पर जाकर ध्यान भजन किया करते थे और इसी आयु में उन्होंने देवी देवताओं के दर्शन भी किए।दस वर्ष की आयु में बिना किसी को बताए वो अपने मामा गुरु श्री श्री १००८ हीराभारती के आश्रम पहुँच गए, कुछ समय पश्चात् वहाँ एक सिद्ध सन्यासी आश्रम पर पधारे और गुरु जी को देखकर सन्यास जीवन का आशीर्वाद देकर कहा कि यह बालक एक उच्च कोटि का योगी सन्यासी बनेगा।
युवा अवस्था में भ्रमण के दौरान उन्होंने सूरत की तापी नदी के किनारे ध्यान साधना की तथा आगरा के सवाईं गाँव के सिद्ध गुफा रामलाल महाराज जी के आश्रम में रहकर कुछ विशेष योग साधनाओं का अभ्यास किया व श्री राम शर्मा आचार्य जी की जन्म भूमि आमलखेड़ा में रहकर माँ गायत्री का अनुषठान किए। गुरु जी ने हरिद्वार में निकली सप्तधारा गंगा जी के निकट बेलपत्थर के जंगलों में, कुरुक्षेत्र में, पुष्कर की विश्वामित्र गुफा में और बद्रीनाथ में तपस्या व भ्रमण किया। बद्रीनाथ में वर्ष २०१३ में आयी आपदा के समय आपदा से पीड़ित लोगों की सेवा करने के पश्चात गुरुजी ने मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले की तहसील के गाँव गड़ेर, बिंडवा, चितावली व किशूपुरा के स्थानों पर रहे। वर्तमान गृहमंत्री नरसिंहाराव की जन्म भूमि ग्राम बड़पुरी के शक्तिधाम में रहकर बड़पुरीवाले महाराज जी के नाम से प्रसिद्ध हुए और वहाँ लोगों ने उनसे गुरु दीक्षा ग्रहण की परंतु जंगल में तपस्या करने जाने के कारण उन्होंने वह आश्रम त्याग दिया।गुरु जी ने ग्वालियर ज़िले के जंगलों में एकांत स्थान मानपुर की गुफा में पाँच वर्षों तक तपस्या की एवं आस पास के लोगों भी गुरु जी को गुरु रूप में धारण किया। एक शिष्य के निवेदन पर वे वर्ष २०२२ में इंदौर गए और वहाँ उन्होंने परम तत्व मृत्युंजयानंद जी (PTMJ) सेवा समिति का गठन किया। वर्तमान में वे अपनी ध्यान साधना के साथ साथ मानव सेवा, समाज सेवा व आध्यात्मिकता हेतु कार्य कर रहे हैं। More Info

New Membership Form



image1

New Membership Fees 2100 Rupees


Donation

PTMJ Account No: 50100557956633

IFSC code: HDFC0001405


दान करना परमार्थ का कार्य है। गरीब व असहायों की सहायता करने के लिए कम से कम 2 रुपए प्रतिदिन से 60 रुपए माह का अपना विशेष योगदान दें। आपकी एक छोटी सी पहल किसी का बड़ा कष्ट दूर कर सकती है इसलिए गरीबों की सहायता करें।

image1

Contact Details

Contact Details

Telephone: 88895 46317 / 92440 86317
Email: info@ptmj.org
Website: www.ptmj.org

1450 Happy Homes
Omex City 1
Indore - 452016
Madhya Pradesh, India